Home क्राईम ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला,बाईक चालक की मौत
क्राईमजुर्मझारखण्डराज्य

ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला,बाईक चालक की मौत

Share
Share

पूर्व में भी मृतक के एक पुत्र की मौत सड़क हादसे में हुई थी

कतरास। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे कतरास थाना क्षेत्र के गौशाला मोड़ के आगे मुसा पहाड़ी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया और फरार हो गया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान निचितपुर निवासी करीब 50 वर्षीय महावीर महतो के रूप में की गई है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुदा–राजगंज एनएच-32 को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। मृतक की पुत्री ने बताया कि वह सुबह अपने पिता के साथ बलियापुर रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महावीर महतो सड़क पर गिर गए और जब उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर उसी पर चढ़ा दिया और फरार हो गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी भाई की मौत सड़क हादसा में हो गई थी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण और परिजन ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सड़क पर डटे रहें।मृतक चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लगी।घटना की सूचना पाकर बाघमारा सीओ गिरजा नंद किस्कू, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, पूर्व मुखिया महादेव महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बैंक ऑफ़ इंडिया के जीएम और एजीएम ने की शिष्टाचार मुलाकात।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बैंक ऑफ़ इंडिया के जीएम गुरु प्रसाद गौंड,...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने की मुलाकात।

28 दिसंबर से आयोजित हॉकी इंडिया लीग (एच०आई०एल०) 2025-26 के उद्घाटन समारोह...

सांसद खेल महोत्सव : तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

धनबाद : बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स धनबाद में खेल महोत्सव धनबाद...