Home Top News यूपी: तर्क के बाद खाना नहीं बनाने पर सौतेले बेटे ने की 65 वर्षीय महिला की हत्या
Top Newsउत्तर प्रदेशजुर्मराज्यराष्ट्रीय न्यूज

यूपी: तर्क के बाद खाना नहीं बनाने पर सौतेले बेटे ने की 65 वर्षीय महिला की हत्या

Share
Share

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हत्या के मामले में एक 65 वर्षीय महिला के पति और सौतेले बेटे सहित चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) सुरेंद्र द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि बासकली देवी का शव 28 जनवरी को पट्टी इलाके में पाया गया था।

उन्होंने कहा कि मृतका के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

हत्या में शामिल महिला के पति की पहचान झुन्नीलाल प्रजापति, अजय प्रजापति, प्रदीप कुमार प्रजापति और उसके सौतेले बेटे विजय कुमार प्रजापति के रूप में हुई।

झुन्नीलाल प्रजापति ने हत्या की बात कबूल की और कहा कि वह दो बार शादीशुदा था और पहली पत्नी से विजय कुमार उसका बेटा है। आरोपी पति बसकली देवी उसकी दूसरी पत्नी थी। उन्होंने यह भी कहा कि बासकली अक्सर उनसे बहस करते थे।

27 जनवरी को, एक तर्क था, जिसके बाद उसने खाना नहीं बनाया। इससे गुस्साए झुन्नीलाल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को एक नहर पुल के पास फेंक दिया। उन्होंने ‘डायल-112’ को यह भी बताया कि बासकली का अपहरण कर लिया गया है, और सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाई गई है। द्विवेदी ने कहा कि सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जोगता थाना क्षेत्र में गैस रिसाव से भू-धंसान,मकान ध्वस्त

कतरास । जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत सात नंबर के समीप गैस रिसाव...

चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा स्व. धीरेन रवानी की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

राजगंज : प्रगति कोचिंग संस्थान डो़मनपुर राजगंज मे अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय...

मंगलवार को सदर अस्पताल में रहेंगे मनोरोग विशेषज्ञ

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार...

मां तारा इलेवन पुरुलिया विजयी, रोहित यादव ने दी ट्रॉफी

कतरास : यादव स्पोर्टिंग क्लब तेतुलिया द्वारा आयोजित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट...