बिल्डिंग में गिर रहा प्लास्टर हो रही बड़ी-बड़ी दरारें
शाजापुर । शाजापुर जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर ग्राम कबूलपुर में स्कूल की बिल्डिंग में प्लास्टर गिर रहा हैं एवं बड़ी-बड़ी दरारें भी हो रही हैं। सरपंच प्रतिनिधि जगदीश जादौन ने बताया कि ग्राम कबुलपुर में प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में हैं और बच्चो को टॉयलेट जाने के लिए बाथरूम तक जर्जर हालत में हैं।बारिश के मौसम में आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है।शिक्षा विभाग को राजस्थान में हुए हादसे को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अभी स्कूल की बिल्डिंग खाली करवा कर आंगनबाड़ी भवन में प्राइमरी के बच्चों को बिठाने की व्यवस्था की गई है।इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित में कई बार कर चुके हैं। लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इस स्कूल की तरफ सूद नहीं लिया हैं।
Leave a comment