Home राज्य मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश
राज्यझारखण्ड

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश

Share
Share

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई सामाजिक सुरक्षा विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सामाजिक सुरक्षा विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई ।

समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में जून माह तक आवंटन उपलब्ध होने के कारण जून माह तक का भुगतान किया गया है, जबकि सर्वजन पेंशन योजना में अगस्त माह तक का भुगतान कर दिया गया है।

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 353000 महिलाओं को माह जुलाई तक का भुगतान किया गया है।उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास अधिकारी को जल्द से जल्द झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया ताकि योग लागू होगा भुगतान किया जा सके और अयोग्य लाभुको का नाम पोर्टल से हटाया जा सके। इसके अलावा पेंशन योजना के तहत वैसे लाभुक जिनका किसी त्रुटि के कारण भुगतान लंबित है त्रुटि का निराकरण करने का निर्देश दिया गया, ताकि वैसे पेंशन के लाभुकों का  भुगतान किया जा सके।

बैठक के दौरान प्रयोजन योजना का भी समीक्षा बैठक किया गया इसमें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदकों का स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है तथा प्राप्त आवंटन के विरुद्ध शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।

इस बैठक में सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत देख-रेख आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 44 आवेदनों को दिया गया अनुमोदन पोस्ट...

जिला कौशल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

धनबाद । श्री जगतभारती एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक...

अस्पतालों में प्रसव व जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सांख्यिकी, पर्यटन एवं...

उपायुक्त ने 25 किसानों को दी कानपुर के अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण की स्वीकृति

धनबाद । उपायुक्त–सह–अध्यक्ष, आत्मा आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय...