Home उत्तराखंड उत्तराखंड : बाजपुर में पशु तस्करों का आतंक से ग्रामीणों में दहशत
उत्तराखंडजुर्म

उत्तराखंड : बाजपुर में पशु तस्करों का आतंक से ग्रामीणों में दहशत

Share
Share

उत्तराखंड। बाजपुर में पशु तस्करों का आतंक जारी है। पशु तस्कर लगातार पशुओं को घरों से चोरी कर ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं पशु तस्कर लोगों पर गोली चलाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी नूर हसन ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि शनिवार देर रात कुछ लोगों ने उसके घर में बंधे दो मवेशियों को चोरी कर लिया। जब घर में हो रही हलचल को देखने के लिए नूर हसन बाहर गया तो पास की एक दुकान के पास 5  लोग पिकअप वाहन में मवेशियों को भर रहे थे।

नूर हसन ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो चोरों ने उस पर गोलियां चला दी। बाद में ग्रामीणों को आता देख चोर एक मवेशी को लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इसके अलाव केला खेड़ा के ग्राम टांडा आजम में भी चोरों ने लाडो देवी के घर से एक मवेशी को चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने ग्रामीणों के साथ केलाखेड़ा थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत कार्रवाई की मांग है। पीड़ित महिला ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव में कई बार चोरों ने मवेशियों को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने कहा कि मवेशियों के चोरी होने की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- डी के सरकार

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

केदारनाथ धाम के कपाट बंद: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पूजा कर...