निजी अस्पतालों में होता ₹50,000 से ₹60,000 तक खर्च
धनबाद । दुर्गा मंदिर हीरापुर निवासी कन्हैया लाल पांडेय की पत्नी 52 वर्षीय उषा देवी विगत कई महीनों से गर्भाशय के एडेनोमायोसिस बीमारी से पीड़ित थीं। उनका सदर अस्पताल में शुक्रवार को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि इस बीमारी के कारण महिला को माहवारी के दौरान अत्यधिक दर्द और अत्यधिक रक्तस्राव की समस्या थी। इससे शरीर में खून की भारी कमी हो गई थी। ऑपरेशन से पूर्व मरीज को खून की कमी के कारण दो युनिट रक्त भी चढ़ाया गया।
उन्होंने एम्स, देवघर में परामर्श लिया, जहाँ ऑपरेशन की सलाह दी गई थी। बाद में सदर अस्पताल धनबाद के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने डॉ. संजीव कुमार प्रसाद (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) से संपर्क किया।
डॉ प्रसाद ने जांच के उपरांत ऑपरेशन की सलाह दी और शुक्रवार को उनके नेतृत्व में डॉ. आनन्द (निश्चेतक विशेषज्ञ), मदुसूदन मरांडी एवं सी. अनीता (सिस्टर) के सहयोग से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
ऑपरेशन के पश्चात उषा देवी पूरी तरह सामान्य हैं। यह ऑपरेशन निजी अस्पतालों में कराने में लगभग ₹50,000 से ₹60,000 तक का खर्च हो जाता, लेकिन सदर अस्पताल में यह उपचार नि:शुल्क किया गया।
मरीज एवं परिजन ने जिला प्रशासन के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. संजीव और उनकी टीम ने हमें नया जीवन दिया है। सदर अस्पताल में बहुत अच्छा इलाज और देखभाल मिली।
वहीं डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक मरीज को उच्चस्तरीय एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा सरकारी अस्पताल में ही उपलब्ध हो सके, ताकि गरीब एवं मध्यमवर्गीय मरीजों को राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा सदर अस्पताल की सुदृढ़ीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों के बाद अब सदर अस्पताल में मरीज निःसंकोच और सफल इलाज होने के दृढ़ विश्वास के साथ आते हैं।
Leave a comment