समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
धनबाद । शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
जनता दरबार में मनियाडीह से आई सीमा कुमारी ने शहीद बीएसएफ जवान के आश्रितों को झारखंड सरकार के तरफ से मिलने वाले मुआवजा तथा नियोजन की मांग को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा। जे सी मल्लिक रोड हीरापुर से आए प्रेमानंद तिवारी ने सड़क किनारे रास्ते से अतिक्रमण हटाने हेतु उपायुक्त को आवेदन सौंपा। निरसा के देबियाना से आई कैंसर से जूझ रही चंपा देवी ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता करने से संबंधित आवेदन दिया।
इसके अलावा जमीन विवाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ देने, तालाब जीर्णोधार करने, मुख्यमंत्री विकास पशुधन योजना का लाभ देने, ए एन एम पास अभ्यर्थियों का मानदेय का भुगतान करने, नाला निर्माण कर जलजमाओ की समस्या दूर करने, सरकार द्वारा आवंटित आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने, कार्य का मानदेय भुगतान करने, अवरूद्ध रास्ता को खुलवाने, पारिवारिक मामले, आपसी विवाद समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से उपायुक्त अवगत हुए।
उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
Leave a comment