बांग्लादेश में दीपु चन्द्र दास की निर्मम हत्या निंदनीय – नीलकंठ रवानी
बांग्लादेश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं – नीलकंठ रवानी
राजगंज : बांग्लादेश में दीपु चन्द्र दास की निर्मम हत्या पर भाजपा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी ने कड़े शब्दों मे निंदा की एवं विरोध जताया हैं। दीपु चन्द्र दास को जिहादीयों एंव कट्टरपंथियों के द्वारा माॅब लिंचिग कर बेरहमी से जिंदा जलाया गया।वहीं बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या,अत्याचार और शोषण युनुस की सरकार में किया जा रहा है।अभी बांग्लादेश भारत के लिए चुनौती बन चुका हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को इस मामले पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए।नीलकंठ रवानी ने कहा जिहादीयों एंव कट्टरपंथियों के द्वारा बांग्लादेश की युनुस सरकार चल रही हैं।युनुस सरकार में खुलेआम हिंदुओं की हत्या सड़क पर की जा रही है।बांग्लादेश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं है।बांग्लादेश में लोकतंत्र खत्म हो गया है।बांग्लादेश में हिंदुओं को टार्गेट कर खुलेआम सड़कों पर हत्या किया जा रहा हैं और सरकार मुकदर्शक बना हुआ है। इस तरह खुलेआम घटना को अंजाम देना भारत के लिए एक चुनौती है।इसी तरह पाकिस्तान में भी हिन्दुओं को सरेआम हत्या, बलात्कार एंव धर्मांतरण कराया जा रहा है।नीलकंठ रवानी ने भारत सरकार से आग्रह किया हैं कि बांग्लादेश व पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई ताकि वहाँ हिन्दू सुरक्षित रह सकें।
Leave a comment