Home Breaking News Top News सीएम त्रिवेंद्र का ऐलान, कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों और कर्मियों को मिलेंगे 11-11 हजार रुपये
Top Newsउत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र का ऐलान, कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों और कर्मियों को मिलेंगे 11-11 हजार रुपये

Share
Share

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र तथा कोविड वार्ड में मरीजों की सेवा करने वाले सभी चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मान स्वरूप 11-11 हजार रू की धनराशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा यहां आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को शामिल करने के मौके पर की। इन आपातकालीन एम्बुलेंस को विश्व बैंक सहायतित उत्तराखंड आपदा परियोजना के माध्यम से किया गया है।

रावत ने यहां गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बिस्तरों की आईसीयू यूनिट का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में रहा है और आपातकालीन सेवा में 132 नई एम्बुलेंस के सम्मिलित होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि एडवांस और बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त ये एंबुलेंस खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी।

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कुल 271 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। रावत ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से अभी तक लगभग 2. 32 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 10 माह पूर्व राज्य में कुल 216 आईसीयू बिस्तर व 116 वेन्टीलेटर्स थे लेकिन अब आइसीयू बिस्तर बढ़कर 863 और 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रूद्रपुर, हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ जल्दी ही तीन मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

40+ उम्र वोटर्स का वेरिफिकेशन: उत्तराखंड BLO ऐप से 2003 रोल्स की जांच!

उत्तराखंड में SIR प्री-रिवीजन शुरू: 2003 वोटर रोल्स से 40+ उम्र वालों...

अमेरिका-ब्राजील ट्रेड डील: ट्रंप ने लूला से की बातें, कॉफी-बीफ पर राहत क्यों दी?

ट्रंप-लूला फोन कॉल में ट्रेड, सैंक्शन, ऑर्गनाइज्ड क्राइम पर चर्चा। ब्राजील पर...

केंद्र सरकार से उत्तराखंड को खनन सुधार पर 200 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को खनन क्षेत्र सुधारों...

BRAP 2024 में उत्तराखंड को टॉप अचीवर्स अवॉर्ड, देश में सर्वाधिक पुरस्कार पाने वाला राज्य

उत्तराखंड को BRAP 2024 में पांच प्रमुख व्यवसाय सुधार श्रेणियों में शीर्ष...