Home उत्तर प्रदेश तेन्दुए की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत
उत्तर प्रदेशराज्य

तेन्दुए की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत

Share
Share

लखनऊ । रायबरेली में राजधानी लखनऊ, अमेठी और बाराबंकी की सीमा पर स्थित बछरावां थाना इलाके के तमनपुर गांव में पिछले बारह घंटे से तेन्दुए की अफवाह ने लोगों का चैन छीन लिया है। पुलिस और वन विभाग इलाके में कॉम्बिग कर रही है, जबकि ग्रामीण दहशत के चलते सो नहीं रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां कुछ ग्रामीणों ने दिन के समय एक निजी स्कूल के पीछे किसी जानवर के पदचिन्ह देखे थे। इसी पद चिन्ह को आधार बनाकर पूरे क्षेत्र में तेन्दुए की अफवाह फैल गई। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी ने वन विभाग को एहतियात बरते जाने के निर्देश दिये हैं। वन विभाग की टीम इलाके में पुलिस और ग्रामीणों के साथ मिलकर कॉबिंग कर रही है। उधर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने फिलहाल तेन्दुए की मौजूदगी को लेकर किसी भी प्रकार के चिन्ह पाये जाने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर विभाग की टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात में अक्सर सियार भी बस्ती में आ जाते हैं, जिनके तेन्दुआ होने का भ्रम होता है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, एहतियात के तौर पर टीम को लगाया गया है।फिलहाल इलाके में तेन्दुए के कोई चिन्ह नहीं मिले हैं। उधर सोशल मीडिया पर कुछ पद चिन्ह वायरल हो रहे हैं, जिन्हें तमनपुर इलाके का बताया जा रहा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छापेमारी कर आबकारी विभाग ने 45 लीटर अवैध शराब किया नष्ट

रायबरेली (यूपी) । रायबरेली में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रायबरेली में

रायबरेली । हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रायबरेली में शासन के...

फूड विभाग ने मिलावटी खोवा बरामद कर जाँच के लिए भेजा लैब

फूड विभाग ने रोडवेज बस से गोरखपुर लाया जा रहा 31 बोरा...