शिवपुरी (मप्र)। मध्य प्रदेश शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना में चंदेल परिवार के द्वारा केवट परिवार के पति-पत्नी एवं बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई।इस दौरान राम सिंह की पत्नी विमला केवट को जहर पिलाया और विमला केवट की आंख में चोट भी आई हैं।इस दौरान विमला की हालत खराब होते देख परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। विमला की मृत्यु होने पर स्थानीय आक्रोशित समाज ने धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान घटना का पूरा संज्ञान लेते हुए भारतीय मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति रन्नौद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन माझी ने मोर्चा संभालते हुए शिवपुरी जिला कलेक्टर शिवपुरी एसपी एसडीएम एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से ठोस कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने आगे कहा कि यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो मेरा समाज आक्रोशित है और बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए शिवपुरी कलेक्टर, शिवपुरी एसपी, एसडीम कोलारस,एसडीओपी, थाना प्रभारी ने
ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद जय किशन माझी ने चक्काजाम धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ और शव का अंतिम संस्कार करवाया।
Leave a comment