छतरपुर (मप्र) । छतरपुर जिला में अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह का खुलासा हुआ। अवैध 315 बोर कट्टा सहित 5 पशु चोर गिरफ्तार किए गए।बताया गया कि वे अर्टिगा कार से रैकी कर नंबर प्लेट चेंज कर पिकअप में भर कर पशु चोरी करते थे।अर्टिगा कार एवं पिकअप वाहन भी जप्त कर लिया गया हैं।वहीं यूपी का कुख्यात मास्टरमाइंड मुजाम खान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।गिरफ्तार मास्टरमाइंड के ऊपर 10 से अधिक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हैं। यूपी की योगी पुलिस ने इसका शार्ट एनकाउंटर किया था।सही होने पर फिर पशु चोरी, अवैध हथियार चोरी करने लगा।सभी पांचो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं।सभी एनडीपीएस जैसे अपराधों में लिप्त हैं।पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था।पशु चोरी के गिरोह पर नवीन संगठित अपराध धारा सहित विभिन्न धाराओ पर गिरफ्तारी हुई हैं। 15 लाख की चोरी की भैसे जप्त कर ली गई हैं। छतरपुर, टीकमगढ़, सागर,दतिया और झांसी में पशु चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका हैं।एसपी ने उक्त मामले का खुलासा किया।
Leave a comment