Home उत्तर प्रदेश हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन
उत्तर प्रदेशराज्य

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

Share
Share

डिंडोरी (मध्य प्रदेश) । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सरस ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा तथा पुलिस विभाग के सभी रैंक के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तिरंगे से सजी मोटरसाइकिलों पर सवार प्रतिभागियों ने नगर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों से होते हुए देशभक्ति के नारों के साथ रैली निकाली। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो उठा।
रैली का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना। “हम सभी का कर्तव्य है कि हम राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना जागृत करें। 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराना हमारी एकजुटता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक होगा।”

रैली में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, थाना प्रभारियों, यातायात पुलिसकर्मियों, महिला पुलिसकर्मियों एवं बड़ी संख्या में नगर के नागरिकों ने भाग लिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण...

अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने खरीदी थार रॉक्स

लखनऊ । अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने मंगलवार को सपरिवार संग नई...

विधानसभा समिति ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद । झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग...