Home Breaking News Top News राम मंदिर निर्माण जल्द होगा शुरू, भक्तों ने दिल खोल के किया दान
Top Newsउत्तर प्रदेशधर्मराज्यराष्ट्रीय न्यूज

राम मंदिर निर्माण जल्द होगा शुरू, भक्तों ने दिल खोल के किया दान

Share
Share

अयोध्या वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आने वाली मकर संक्रांति से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। अब वो दिन दूर नहीं जब हम भव्य राम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे। बता दें देश के जाने माने विशेषज्ञों और आर्किटेक्ट की बड़ी टीमें अगले 14 दिनों के अंदर-अंदर राम मंदिर की फाइनल तस्वीरें तैयार करेंगी, जिसके तुरंत बाद तीव्र गति से निर्माणकार्य शुरू किया जाएगा। बता दें मकर संक्रांति के पावन पर्व से राम मंदिर की नींव का निर्माण शुरू हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है की राम मंदिर की नींव लोहे और स्टील के पदारथों के उपयोग से नहीं बल्कि पत्थर और कंक्रीट के साथ तांबे से ही नींव का निर्माण किया जाएगा।

इतना ही नहीं राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की पुर्ण तरीके से समीक्षा की जा रही है। मंदिर की लंबे समय तक मजबूती बनाए रखने के लिए किस तरह के वस्तु व सामाग्री का इस्तेमाल किया जाए इस पर एक्सपर्ट टीम लगातार काम कर रही है। बता दें राम मंदिर को तैयार होने में पूरे तीन साल का समय लगेगा, जिसके बाद भक्त भव्य राम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।

राम मंदिर के निर्माण शुरु होने की खबर सुनकर भक्त बहुत खुश हो गए है , जिसके चलते देश भर से भक्त दिल खोल कर राम मंदिर के ट्रस्ट में दान कर रहे है। रुपयों के साथ-साथ भक्त चाँदी की ईंटे भी ट्रस्ट में दान कर रहे है, जिसके चलते ट्रस्ट संचालकों के लिए भारी समस्या खड़ी हो गई है की चाँदी का उपयोग किस तरह किया जाए चूंकि यह तय किया गया था की राम मंदिर की नींव में चाँदी या लोहे का उपयोग नहीं किया जाएगा। भक्तों द्वारा चाँदी दान करने के बाद ट्रस्ट नें भक्तों को चाँदी के बजाय ट्रस्ट के खाते में रुपये दान करने की अपील की है। बताते चले की अब तक करीब 85 करोड़ चंदा इक्टठा हुआ है । गौरतलब यह है की हिंदू समाज के लोगो के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपनी श्रद्धा से दान किया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Himachal के Naina Devi मंदिर का सौंदर्य और सुरक्षा के साथ नया रूप

2025 में Naina Devi मंदिर, Himachal Pradesh को 100 करोड़ की मेगा...

Prabodhini Ekadashi का व्रत कब है?शुभ मुहूर्त और महत्व

Prabodhini Ekadashi 2025 में 1 नवंबर को है। जानें इस व्रत का...

Chhath Puja के अनोखे Greetings और Quotes, बढ़ाएं उत्सव का मजा

Chhath Puja 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रियजनों को भेजने के लिए 50...

छठी मैया कौन हैं? जानें Chhath Puja पर भगवान सूर्य की बहन की पूजा का रहस्य

Chhath Puja 2025 में क्यों करते हैं छठी मैया की उपासना? जानें...