DESK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर इन दिनों हर भारतीय बेह उत्सुक है। वहीं भारत अपने हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में चला गया है और ऐसे में उसका मुकबाला इंग्लैंड से होने वाला है।
[ads1]
दरअसल, इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इसकी खूब चर्चा कर रहे है। बता दें कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहते है। इनके रिश्तों को लेकर अकसर खबरें सामने आती रहती है।
                                                                        
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment