प्रेम प्रसंग: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में भाभी के प्रेम प्रसंग से नाराज उसके दो देवरों ने उन पर हमला कर दिया. पहले तो देवरों ने अपनी भाभी पर चाकू से वार किया फिर उन्हें गोली मार दी. गंभीर हालत में महिला को बयाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. भरतपुर जिला अस्पताल से गंभीर रूप से घायल महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी और वह युवक के साथ चली गई. इस मामले की शिकायत महिला के पति ने पुलिस को की थी. वहीं कुछ दिनों पहले पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर लिया था.
[ads1]
दरअसल, बयाना के नगला मेघ सिंह गांव के रहने वाली 30 साल की बबली का काफी समय से गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब डेढ़ साल पहले बबली युवक के साथ चली गई थी. बबली के पति राम किशोर ने उसके घर से जाने का मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया था. पुलिस ने बबली को तलाश करते हुए कुछ दिन पहले ही नागौर से दस्तयाब कर ले आई थी. पुलिस ने जब बबली का बयान लिया तो उसने अपने पति के साथ जाने की इच्छा जाहिर की. इस पर बबली को पुलिस ने उसके पति के साथ घर भेज दिया.
[ads2]
पति ने की बचाने की कोशिश
वहीं बबली के दोनों देवर राकेश और लेखराज ने बबली के पति को फोन कर उसे गांव नगला मेघ सिंह बुलाया. बबली अपने पति के साथ बयाना कमरा लेकर रह रही थी. वहीं सोमवार रात 9 बजे बबली के दोनों देवरों ने उसके हाथ पैर बांधने के बाद बबली पर चाकुओं से वार किया. इसके बाद बबली को मरा हुआ समझ कर वो उन्होंने उसे गोली मार दी. बबली के पति ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन देवर नहीं माने. बबली किसी तरह से घर से निकलकर बयाना अस्पताल पहुंची. बयाना अस्पताल के डॉक्टरों ने बबली को गंभीर हालात को देखते हुए उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं भरतपुर के जिला अस्पताल से भी महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया.
[ads3]
क्या कहना है पुलिस का
बयाना थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि महिला ने पर्चा बयान में कहा है कि उसके दो देवरों ने चाकू से वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की. महिला को बयाना अस्पताल से भरतपुर रेफर कर दिया और भरतपुर जिला अस्पताल से भी महिला को जयपुर के लिए रेफर कर दिया है. महिला कुछ दिनों पहले किसी के साथ चली गई थी जिसके बाद पुलिस ने महिला को दस्तयाब किया था और महिला ने अपने पति के साथ जाने की इच्छा जताई थी. इस पर महिला को उसके पति के साथ भेज दिया गया था. अब महिला ने बताया है कि उसके दोनों देवरों ने उस पर पहले चाकू से वार किया है फिर फायरिंग कर दी.
                                                                        
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment