फिल्म द वॉलेट में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस मिनी बंसल मुंबई – कंटेंट किंग्स के बैनर तले बने वाली फिल्म ” द वॉलेट, शीघ्र दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल मुख्य भूमिका में अभिनय करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस का अभिनय दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। इससे पहले भी एक्ट्रेस मिनी बंसल कई फिल्म ,बेबसीरीज ,म्यूजिक एलबम, प्रोडक्ट विज्ञापन / एड तथा फैशन शो में नजर आ चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर शिराज हेनरी तथा एक्टर विपिन सिंह हैं। साथ ही एक्ट्रेस मिनी बंसल ने हमारे फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि हमारा एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है। जिसके डायरेक्टर शाहनवाज हनीफ खान, सिनेमेटोग्राफर अब्बास अली, ओर सह कलाकार इशित जैन हैं।
Leave a comment