धनबाद । सावन की बूंदें,खुशियों की वर्षा,हरि हरि चूड़ियों की खनक,मेहंदी की भाषा,दिलों ने प्यार की गुहार लगाई,तब जाकर सोलह श्रृंगार में सजी नारियां नजर आई। इस उमंग के साथ हरे कृष्णा अपार्टमेंट,वनस्थली कॉलोनी धनबाद की महिला ग्रुप ने सावन महोत्सव का जश्न मनाया। बच्चों एवं महिला ग्रुप के नृत्य ने कार्यक्रम को और भी बेहतरीन किया।जहां उन्होंने माहौल को और भी खुशनुमा बनाया। कपल डांस के साथ और फनी गेम्स ने तो प्रोग्राम में चार चांद ही लगा दिया। इस प्रोग्राम में सम्मिलित सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम आयोजन के लिए दिल से बधाई दी।इस कार्यक्रम में ऋतू कुमारी, शिखा मुख़र्जी, नीलू , पिंकी सिंह, रेखा, कल्पना, रिंकी मण्डल, कंचन, संपा ,ममता, लक्ष्मी, निशि बिहारी, ज्योति कुमारी, सुमन केशरी,अनीता श्रीवास्तव, प्रीति रॉय ने भाग लिया।
Leave a comment