धनबाद । नोर्थ लाइन में फुलवारटांड का रेलवे फाटक 8 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता, रेलपथ कतरासगढ़, ने बताया कि नोर्थ लाइन में रेलवे लाइन के मरम्मत का कार्य किया जाना है।
इसके कारण रेलवे फाटक संख्या :- 8/Spl/3T (KM:-21/14-16) फुलवार टांड दिनांक 20/09/2025 को रात 08:00 बजे से दिनांक 21/09/2025 को सुबह 04:00 बजे तक रेलवे फाटक पूर्णतः बंद रहेगा।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment