मुंबई । स्वैगर फिल्म्स व आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी एवं आर्या डिजिटल ओटीटी द्वारा प्रस्तुत वेब सीरीज “एहसास – अनब्रोकन साइलेंस” बहुत जल्द रिलीज होगी।यह हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में दर्शकों को देखने को मिलेगी।यह वेब सीरीज मनोरंजन से भरपूर हैं।जिसमें कई अनुभवी व लोकप्रिय कलाकार दिखेंगे।वेब सीरीज में किरदार भी सभी एक से एक हैं।जो दर्शकों को कहानी के साथ जरूर पसंद आएगी।
इस वेब सीरीज में कल्याणी कुमारी, राजकुमार कनोजिया, रोजर क्रिश्चियन, जावेद अली हैदर, दीपा आमरे, प्रिया जेडी, शिवाजी खानधारकर, अनिल राउत, प्रदीप कोठमीरे एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।
इसके निर्माता भूषण येलगावकर, निर्देशक मनोज खड़े, लेखक नयन गावंकर हैं।
Leave a comment