Home झारखण्ड बेलगड़िया निवासियों को परमानेंट पट्टे पर मिलेगा फ्लैट,पीढ़ी दर पीढ़ी कर सकेंगे उपयोग – जी किशन रेड्डी
झारखण्डराज्य

बेलगड़िया निवासियों को परमानेंट पट्टे पर मिलेगा फ्लैट,पीढ़ी दर पीढ़ी कर सकेंगे उपयोग – जी किशन रेड्डी

Share
Share

प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देना और उनका जीवन बदलना टाउनशिप बनाने का मकसद, खुलेगा जन औषधि केंद्र और पोस्ट ऑफिस

मंत्री ने की उपायुक्त की प्रशंसा

सरलता से बनेंगे आवासीय, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र – उपायुक्त

हर समस्या का धीरे-धीरे हो रहा हैं समाधान – धनबाद सांसद

पुनर्जीवित हुई है बेलगड़िया टाउनशिप – सिंदरी विधायक

रोजगार से जोड़ने के लिए बने बृहद योजना – झरिया विधायक

धनबाद । भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन तथा सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन तथा फेज 6, 7 एवं 8 का शलान्यास किया। उन्होंने जेआरडीए द्वारा विकसित वेबसाइट एवं शिकायत निवारण केंद्र का अवलोकन किया। मंत्री ने स्वयं सहायता समूह तथा एसीआइसी (आईएसएम) फाउंडेशन द्वारा विकसित जुट एवं बांस हैंडीक्राफ्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनके सुझाव व समस्या सुनी तथा उसका दीर्घकालिन समाधान करने का भरोसा दिया।

अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा कि अब बेलगड़िया निवासियों को परमानेंट पट्टे पर फ्लैट मिलेगा। इसमें वे पीढ़ी दर पीढ़ी रह सकेंगे लेकिन फ्लैट को बेच नहीं सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है और इस दिशा में लगातार जिला प्रशासन, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड तथा जेआरडीए के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है और लोगों के हित में काम कर रही है। प्रधानमंत्री भी हर महीने इसकी समीक्षा करते हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देना और उनका जीवन बदलना टाउनशिप बनाने का मकसद है।

इसी उद्देश्य से झरिया मास्टर प्लान 2.0 की कार्यप्रणाली तैयार की गई है। लोगों के सुझाव के आधार पर अलग-अलग योजनाएं तैयार की गई है।

मंत्री ने कहा कि टाउनशिप में साफ सफाई, बिजली, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, पेयजल, मिल्क पार्लर, हॉस्पिटल, आंगनबाड़ी केंद्र, शॉपिंग कंपलेक्स, सामुदायिक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, धार्मिक स्थल, निशुल्क परिवहन, जन औषधि केंद्र, कोचिंग सेंटर, जन वितरण प्रणाली दुकान, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, स्वयं सहायता समूह के लिए कार्यालय, छोटे और बड़े खेल के मैदान, स्वरोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण सहित कई दिशाओं में लगातार कार्य किया जा रहा है।

मंत्री ने टाउनशिप निवासियों को उनके मन की हर आशंका दूर करने तथा जो लोग अभी भी प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें टाउनशिप में आने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

मंत्री ने कहा कि टाउनशिप निवासियों की हर समस्या दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने भी निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन भी प्रभावित परिवारों को अच्छा जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री के संबोधन से पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय के बाद टाउनशिप में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। पानी की समस्या भी शीघ्र दूर होगी। लोगों की समस्या का निराकरण के लिए एक स्थाई प्रशासनिक ब्लॉक, शिकायत निवारण केंद्र तथा वरीय पुलिस अधीक्षक के सहयोग से टीओपी बनाई गई है।

उन्होंने कहा अब लोगों को बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि लोगों को पट्टे पर फ्लैट मिलने से आवासीय, जाती सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने में सरलता होगी। बेलगड़िया आने-जाने के लिए चार इलेक्ट्रिक बस निःशुल्क चलाई जा रही है। वहीं लोगों की सुविधा के लिए शॉपिंग कंपलेक्स बनाया गया है। जन वितरण प्रणाली व मिल्क पार्लर खोला गया है।

समारोह को सांसद ढुलू महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो तथा झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी संबोधित किया।

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कर्मठ है। उनके सहयोग से टाउनशिप की हर समस्या का धीरे-धीरे समाधान हो रहा है। लोगों को हर जन सुविधा मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय कोयला मंत्री ने भी इसे गंभीरता से लिया है। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने टाउनशिप में एक डिस्पेंसरी शुरू करने का आग्रह किया।

सिंदरी विधायक ने कहा कि नई प्रशासनिक व्यवस्था से बेलगड़िया टाउनशिप पुनर्जीवित हुई है।‌ उन्होंने टाउनशिप के आसपास कॉल बेस्ड इंडस्ट्री स्थापित करने का अनुरोध किया।

वहीं झरिया विधायक ने लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बृहद योजना बनाने का अनुरोध किया।

मंत्री ने की उपायुक्त की प्रशंसा

अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने उपायुक्त आदित्य रंजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ वार्ता के दौरान सभी ने बताया कि वर्तमान उपायुक्त के कार्यकाल में टाउनशिप में वृहद पैमाने पर काम हो रहा है। लोगों ने बताया कि उपायुक्त के प्रयास से स्किल डेवलपमेंट, साफ सफाई, बिजली, पानी, निशुल्क आवागमन की सुविधा, ई रिक्शा का परिचालन, जन वितरण प्रणाली दुकान, मिल्क पार्लर, मत्स्य पालन, स्कूल का कायाकल्प के अलावा विभिन्न तरह की गतिविधियां हो रही है। प्रतिदिन जेआरडीए के पदाधिकारी टाउनशिप का भ्रमण कर सुविधा को बेहतर कर रहे हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि उपायुक्त के आने के बाद बेलगड़िया में विकास की रफ्तार बढ़ी है और उपायुक्त ने लोगों का विश्वास जीता है।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, कॉल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन बी साईराम, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम के अलावा जेआरडीए तथा बीसीसीएल के पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दीपु चन्द्र दास की निर्मम हत्या पर नीलकंठ रवानी ने कहा बांग्लादेश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं।

बांग्लादेश में दीपु चन्द्र दास की निर्मम हत्या निंदनीय – नीलकंठ रवानी...

बांग्लादेश का विभाजन कर एक हिन्दू देश का गठन किया जाये – अशोक चौरसिया

बांगलादेश सरकार के प्रमुख मो. युनुस का पुतला दहन धनबाद । विश्व...

उपायुक्त ने स्वास्थ्य मंत्री से की औपचारिक मुलाकात, पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

धनबाद । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी धनबाद जिला पहुंचे।...

9 लाभुकों के बीच किया गैस चुल्हा का वितरण

धनबाद । बेलगड़िया भ्रमण के दौरान माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी...