भोजपुरी का पहला व नंबर वन ओटीटी “आर्या डिजिटल” पर रिलीज करें फिल्में और वेब सीरीज।
मुंबई । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत भोजपुरी के नवोदित निर्माताओं को एक नया विकल्प दें रहें हैं।उन्होंने कहा कि अगर फिल्मों को अच्छी कीमत नहीं मिल रहीं हैं तो नुकसान करने से अच्छा हैं कि रेवेन्यू शेयर पर रिलीज करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।बशर्ते फिल्म अथवा वेब सीरीज अच्छी हो और प्रसार प्रसार बेहतर हो।इसके लिए भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी आर्या डिजिटल नवोदित निर्माताओं की पसंद हो सकते हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी के एक लाख से भी अधिक डाउनलोड्स हैं और बहुत जल्द 5 लाख डाउनलोड्स पूर्ण होने को हैं।इसमें 850 से भी अधिक भोजपुरी फिल्में रिलीज हैं।वहीं 1200 से भी अधिक हिंदी सहित साउथ,हॉलीवुड और बंगाली फिल्में व वेब सीरीज भी हैं।न्यूनतम बजट में बनी फिल्मों और वेब सीरीज को निर्माता आर्या डिजिटल ओटीटी पर रेवेन्यू शेयर में कंटेंट रिलीज कर अच्छी कमाई कर सकते हैं और स्वयं को नुकसान से बचा सकते हैं।
दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि अभी आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए फिल्में एवं वेब सीरीज 50-50 रेवेन्यू शेयर की शर्त पर ली जा रहीं हैं।रेवेन्यू रिपोर्ट निर्माताओं को पहले 90 दिनों में दी जाएगी।उसके बाद प्रति माह रेवेन्यू रिपोर्ट साझा की जायेगी।आगे उन्होंने कहा कि ज्यादातर नए निर्माता कंटेंट निर्माण के बाद अपना नुकसान कर लेते हैं और दोबारा फिल्म निर्माण की सोचते भी नहीं हैं।ऐसे में रेवेन्यू शेयर बेहतर विकल्प हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध हैं और इसे एक सब्सक्रिप्शन लेकर कई डिवाइस में देखा जा सकता हैं।
Leave a comment