Home मनोरंजन हीरो राजन कुमार को मिला जयपुर में ऐतिहासिक पुरूस्कार “डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025”
मनोरंजनराजस्थानराज्य

हीरो राजन कुमार को मिला जयपुर में ऐतिहासिक पुरूस्कार “डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025”

Share
Share

जयपुर । भारत के पूर्व राष्ट्रपति,महान वैज्ञानिक, प्रेरणादायक शिक्षक और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को हमेशा से अपनी आदर्श हस्ती मानने वाले हीरो राजन कुमार ऐतिहासिक पुरूस्कार “डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किए गए। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दुनिया की सबसे बड़ी मूँछ रखने वाले और गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर रामसिंह चौहान के हाथो इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन और समाजसेवी हीरो राजन कुमार को यह अवॉर्ड मिलना मुंगेर और बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। हाल ही में उनकी फिल्म आखिर आई है। इस अवॉर्ड को मिलने के बाद उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

राजस्थान के गुलाबी नगर जयपुर में आयोजित कलाम युथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 7.0 के दौरान हीरो राजन कुमार को यह अवॉर्ड मिला। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि इस अद्भुत सम्मान से सम्मानित होकर आपने न केवल अपने सपनों को साकार किया। बल्कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्व से अपने जीवन को जोड़ कर हम सब को गौरवान्वित किया है।
यह सम्मान आपके समर्पण, परिश्रम और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। आपका यह सफर हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

हीरो राजन कुमार ने मुन्ना कुमार और उनकी टीम सहित सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार जताया। जिन्होंने इस उपलब्धि में अपना योगदान दिया। मेरी कामना है कि चाहने वालों का प्यार और आशीर्वाद सदैव यूँ ही बना रहे।

हीरो राजन कुमार ने एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया और कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन के नाम से विश्वविख्यात, भारतरत्न डॉ. कलाम के अनमोल विचार जिंदगी में कामयाबी और एनर्जी भरते हैं। वह कहा करते थे “अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो”। हमारे प्रेरणा स्रोत डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। मगर उनकी यादें और बातें आज भी लोगों के मन मस्तिष्क में जिन्दा हैं। उनके प्रेरणादायक विचार को आप लोग अपनी जिंदगी मे शामिल करलें तो कड़ी मेहनत से अपने सपनों को साकार कर सकते है।

हीरो राजन कुमार ने इस अवार्ड के संस्थापक मुन्ना कुमार को ढेर सारी बधाई दी। जिन्होंने डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर किताब ‘कल्पना से वास्तविकता तक : कलामवाद” लिखी और इसको रिलीज किया है।

बता दें कि मुन्ना कुमार राजन कुमार के अभिन्न दोस्त हैं और वह उनके हुनर से भलीभांति परिचित हैं। हीरो राजन कुमार की उपस्थिति किसी भी कार्यक्रम की सफलता की गारंटी मानी जाती है। ऐसे में इस फंक्शन में भी उन्होंने प्रोग्राम को चार चांद लगा दिया और माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।

डॉ. राजन कुमार मुंगेर बिहार के ऐसे असाधारण व्यक्तित्व हैं।जिन्हें दुनिया भर में ‘चार्ली चैपलिन द्वितीय’ के नाम से जाना जाता है। वे सिर्फ़ एक अभिनेता, कलाविद और कवि ही नहीं, बल्कि एक किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और सबसे बढ़कर, लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरने वाले जादूगर हैं। डॉ. राजन कुमार ने शिक्षा में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उनकी रचनात्मकता ‘अंकुर’ और ‘हंसता बचपन’ जैसे बाल कविता संग्रहों में भी झलकती है।

डॉ. राजन कुमार की सबसे बड़ी पहचान उनकी मूक हास्य अभिनय कला (Silent Comedy) है। उन्होंने चार्ली चैपलिन के रूप में सर्वाधिक लाइव शो करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पिछले 25 सालों से, वे बिना कुछ बोले, अपने इशारों और शारीरिक भंगिमाओं से दुनिया भर के लोगों को हँसा रहे हैं। अब तक उन्होंने 5157 से अधिक सजीव प्रस्तुतियाँ देकर यह साबित किया है कि बिना शब्दों के भी भावनाओं को कितनी गहराई से व्यक्त किया जा सकता है।

उन्होंने कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना की है, जिनमें बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (रजि.), ग्रामीण कला और कलाकारों को समर्पित संस्था कलाग्राम, और फिल्म निर्माण कंपनी ओमकार फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन शामिल हैं। डॉ. राजन कुमार की सफल हिंदी सिनेमा में ‘नमस्ते बिहार’, ‘शहर मसीहा नहीं’, ‘लहरिया कट’ शामिल हैं। उन्हें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा छऊ नृत्य के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने को लेकर होगी कार्रवाई

फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वालों के विरुद्ध होगी...

थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने गुड टच बेड टच को लेकर किया जागरूक

दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया देहात थाने का भ्रमण शिवपुरी...

लोकसभा अध्यक्ष ने ऐतिहासिक प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

सम्मेलन शुरू होने से पहले, लोकसभा अध्यक्ष ने तिरुमला स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।अध्यक्ष ने कहा कि तिरुपति, जो लंबे समय से भक्ति, त्याग और महिलाओं के योगदान से जुड़ा पवित्र स्थल है,भारतके विकास यात्रा के केंद्र में महिलाओं और बच्चों को रखने के राष्ट्रीय संकल्प की पुष्टि करने के लिए एक उपयुक्त स्थान है।

निर्माता आयुष दुबे के चर्चे जोरो पर, एक साथ तीन फिल्मों का मुहूर्त

आयुष ने बताया कि पुरी टीम के साथ तीसरी फिल्म की शूटिंग...