Home मनोरंजन बहन की रक्षा और सम्मान का संस्कार देती हैं रक्षाबंधन – दुर्गेश सिंह
मनोरंजन

बहन की रक्षा और सम्मान का संस्कार देती हैं रक्षाबंधन – दुर्गेश सिंह

Share
Share

नई दिल्ली। रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बाँधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बाँधती है, जिसे राखी कहते हैं। यह एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।रक्षाबंधन बहन की रक्षा और सम्मान का संस्कार देती हैं।उक्त बातें आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने कही।उन्होंने अपने समर्थकों और प्रशंसकों को रक्षाबंधन की बधाई दी एवं दर्शकों को विशेष कर धन्यवाद दिया कि उनके समर्थन और प्यार आशीर्वाद से ही आर्या डिजिटल ओटीटी के 1 लाख से अधिक डाउनलोड्स हैं।
रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार हम सभी मनाते हैं।लेकिन,इससे हम युवाओं को सीखने की जरूरत हैं कि बहन का सम्मान हमेशा करना चाहिए एवं उनकी सुरक्षा जरूरी हैं।समाज में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में प्रोत्साहित करें।उनका कल्याण हो और सशक्त हो,इस पर बल देने की जरूरत हैं।
रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम को और भी मजबूत करती हैं एवं हमें यह एहसास करवाती हैं कि सदैव अपनी बहनों की तरह ही समाज में दूसरे के घरों में भी बहन बेटियों हैं और उन्हें अपमानित करने वाला कार्य कभी न करें।सोच बदलने से ही समाज में परिवर्तन आएगा और रक्षाबंधन मनाने का उद्देश्य पूर्ण होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण का प्रथम भाग प्राचयम ओटीटी पर किया गया रिलीज

मुंबई । वीईसी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “जगतगुरु श्री रामकृष्ण”...

आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन के साथ देखें स्मार्ट टीवी पर भी

नई दिल्ली। आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी पर भी...

चम्पारण गौरव सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मानित हुए निर्माता अनिल शर्मा

मोतिहारी (बिहार) । भोजपुरी फिल्म निर्माता अनिल शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि चम्पारण...

अगस्त में होगी रिलीज एसपी देवी और ये हैं स्वर्ग हमारा आर्या डिजिटल ओटीटी पर

मुंबई । भोजपुरी फिल्म एसपी देवी और ये हैं स्वर्ग हमारा अगस्त...