कई यूट्यूब चैनल्स की हुई शुरुआत, दर्शकों को होगा भरपूर मनोरंजन
नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई कम्पनी में एक और नाम “प्राची डिजिटल” का जुड़ चुका हैं। आर्या डिजिटल की सफलता से प्रभावित होकर एवं दर्शकों की मांग पर प्राची डिजिटल की शुरुआत हो चुकी हैं।जिसके अंतर्गत कई चैनल की शुभारंभ किया गया हैं।जिनमें प्राची डिजिटल म्यूजिक, प्राची डिजिटल स्प्रिचुअल, प्राची डिजिटल स्पीड, प्राची डिजिटल रिकॉर्ड्स, प्राची डिजिटल किंग, प्राची डिजिटल जंक्शन, प्राची डिजिटल एक्सप्रेस, प्राची डिजिटल सिनेमा और प्राची डिजिटल गोल्डमाइंस हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कई यूट्यूब चैनल्स हैं और आर्या डिजिटल ओटीटी भी हैं।लेकिन, लगातार दर्शकों की मांग को देखते हुए “प्राची डिजिटल” की शुरुआत हुई हैं।इसमें भी दर्शकों को म्यूजिक वीडियो, फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिलेगा।उन्होंने उम्मीद जताई हैं कि जिस तरह से दर्शकों ने आर्या डिजिटल को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दिया हैं।ठीक वैसा हीं समर्थन दर्शक प्राची डिजिटल को भी देंगे।
अभी कई म्यूजिक वीडियो और फिल्में प्राची डिजिटल म्यूजिक पर रिलीज की गई हैं।जिस पर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
Leave a comment