Home बिहार मतदाता जागरूकता अभियान में छात्रों का उत्साह, लिया मतदान का संकल्प
बिहारराज्य

मतदाता जागरूकता अभियान में छात्रों का उत्साह, लिया मतदान का संकल्प

Share
Share

रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में गूँजा नारा–मेरा वोट, मेरा अधिकार

भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने बताया–मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

युवा वोटरों ने कहा–पहली बार मतदान कर हम होंगे गौरवान्वित

स्वीप कोषांग बेतिया की पहल पर कॉलेज में चला विशेष जागरूकता अभियान

छात्रों ने भाषण, संकल्प और सेल्फी से दिया मतदान का संदेश

बेतिया। जिला स्वीप कोषांग बेतिया द्वारा रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय बेतिया में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सबसे पहले महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर और साक्षरता क्लब के सदस्यों को उनके कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया। ततपश्चात कॉलेज कैम्पस एम्बेसडर पप्पू कुमार ने सभी छात्र- छात्राओं को मतदान का संकल्प दिलाया।

उसके बाद “मेरा वोट- मेरा अधिकार” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और भाषण के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति जाहिर करते हुए कहा कि मेरा वोट- मेरा अधिकार तो है ही, साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए हरेक नागरिक की जिम्मेदारी भी है, कि वें मतदान अवश्य करें।

वही फर्स्ट टाइम वोटरों ने कहा कि हमलोग काफी उत्सुक है और प्रसन्न है कि जीवन में पहली बार मतदान करने वाले हैं। मतदान के बाद उंगली पर लगे मतदान के खूबसूरत निशान के साथ हम खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे, और शान से कहेंगे, हमने भी लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है। आप सभी मतदाता भी अवश्य मतदान करें।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रो० अभय कुमार ने कहा स्वीप के तहत बहुत ही बेहतरीन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इससे महाविद्यालय के युवा वोटर प्रेरित होंगे और अन्य मतदाताओं को भी जागरूक बनायेंगें। महाविद्यालय स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाएगा। जिसमें कैम्पस अम्बेसडर, एन० एस० एस०, एन० सी० सी० कैडेडट्स के साथ-साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

प्राचार्य श्री कुमार ने भाषण प्रतियोगिता के विजेता साबिर अहमद, प्रथम स्थान, आयुषी कश्यप, द्वितीय स्थान और डेजी खातून, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया।

साक्षरता क्लब के नोडल प्रभारी प्रो० डॉ० प्रकाश कुमार राय एवं डॉ शशिकांत यादव एन० एस० एस० के कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि रैली, प्रभातफेरी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रचार- प्रसार किया जाएगा।

अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्याख्याताओं, कर्मियों सहित छात्र- छात्राओं ने सेल्फी लेकर मतदान का संदेश दिए।

इस अवसर पर मेरी आडलीन, सदस्या, जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। युवा वोटरों को मतदान की महत्ता बताकर, मतदान के लिए जागरूक बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला स्वीप कोषांग के सदस्य रामएकबाल, राजीव रंजन कुमार, संजय कुशवाहा, रानी कुमारी, जुलुम साह, नंदू महतो सहित महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो० पुष्पेन्द्र कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ लालजी यादव, डॉ रविन्द्र साहाबादी, प्रो० सुरेश कुमार, प्रो० स्नेहा कुमारी, प्रो० कुमारी गीतांजलि सहित सैकड़ों छात्रा- छात्र उपस्थित हुए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

वीडियो कॉल से लिया जाएगा डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का अटेंडेंस

जियो फेंसिंग होगा बायोमैट्रिक अटेंडेंस धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य...

ऑनलाइन एग्री एप के तहत फसल कटनी प्रयोग का दिया प्रशिक्षण

धनबाद । समाहरणालय के तृतीय फ्लोर पर स्थित सभागार में बिरसा प्रधानमंत्री...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

धनबाद । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन ने राजनीतिक दलों...

कतरास निवासी मनोज सोनी ने अपने पिता रामचंद्र सोनार का मरणोपरांत किया नेत्रदान

धनबाद । शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कतरास निवासी...