धनबाद । कतरास बाजार स्थित मिश्रा टोला निवासी कपिलदेव मिश्रा (बबलू) की पुत्री खुशी कुमारी को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन वर्ष 2025 की परीक्षा में बैंक पीओ पद पर सफलता हासिल हुई हैं।इस उपलब्धि से परिजनों समेत आस – पड़ोस में खुशी की लहर हैं। इस सफलता पर मां निशी मिश्रा,पिता व अन्य ने खुशी को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।खुशी ने बताया कि उन्होंने घर बैठे केवल लैपटॉप से पढ़ाई कर बैंक पीओ जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की,जो प्रेरणा एवं गर्व की बात है।खुशी ने मैट्रिक तक की शिक्षा दिल्ली, इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीनोबली स्कूल तथा स्नातक की पढ़ाई पीके राय कॉलेज धनबाद से की हैं।
Leave a comment