Home दिल्ली आर्या टेलीपोर्ट का शुभारंभ बहुत जल्द – दुर्गेश आर सिंह राजपूत
दिल्लीराज्य

आर्या टेलीपोर्ट का शुभारंभ बहुत जल्द – दुर्गेश आर सिंह राजपूत

Share
Share

नई दिल्ली । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के साथ एक और इकाई कंपनी आर्या टेलीपोर्ट जुड़ने जा रहीं हैं।जिसकी शुरुआत बहुत जल्द की जायेगी।जिसको लेकर तैयारी जोर – शोर से जारी हैं।उक्त जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत के द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में बेहतर कर रहीं हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी और आर्या न्यूज का कार्य प्रगति पर हैं।ओटीटी के लाखों डाउनलोड्स हो चुके हैं।वहीं आर्या न्यूज पर देश विदेश की खबरों को प्रतिदिन प्रकाशित किया जाता हैं।जिसके पाठकों की संख्या काफी अच्छी हैं।यूट्यूब से लेकर ओटीटी तक में वेब सीरीज और फिल्में हजारों की संख्या में रिलीज हैं।वहीं म्यूजिक वीडियो भी काफी हैं।जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला हैं।इसी कड़ी में आर्या टेलीपोर्ट एक नए क्षेत्र में नई शुरुआत होगी और जिस प्रकार से कंपनी ने मीडिया व मनोरंजन क्षेत्र में सफलता अर्जित की हैं।वैसे ही आर्या टेलीपोर्ट भी सफल साबित होगी।दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने आगे कहा कि आर्या टेलीपोर्ट के जरिए टीवी चैनल्स का प्रसारण होगा।जो भारत की अगली ब्रॉडकास्टिंग हब के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मांडर सरगांव निवासी सरस्वती लकड़ा चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से बरामद

दिमागी रूप से अस्वस्थ सरस्वती भटक कर पहुंच गई थी चेन्नई पति...

आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत में बरती जा रही अनियमितता।

फंड का किया जा रहा है दुरुपयोग : ग्रामीण सैकड़ों ग्रामीण ने...

राजधानी रांची में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़।

12 बच्चे बरामद,गुलगुलिया गिरोह के 13 गिरफ्तार। रांची : राजधानी रांची में...