मुम्बई । हीरो राजन कुमार ने अपने मित्र गाजी मोइन को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026 मिलने पर बधाई दी। मुम्बई मे हुए भव्य कार्यक्रम में अपनी आँखों से उन्होंने अपने दोस्त गाजी मोइन को सेलेब्रिटीज के हाथो सम्मानित होते हुए देखा।जिनमें कॉमेडियन सुनील पाल,एक्टर अली खान, उदित नारायण की पत्नी सिंगर दीपा नारायण झा, डॉ अजय सहाय, आदित्य सिंघानिया, अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत, लेखक दीपक देसाई, एक्टर रमेश गोयल, एसीपी संजय पाटिल, गायिका रेखा राव सहित कई हस्तियां शामिल हुई।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले गाजी मोइन दो दशकों से फिल्म पत्रकार, लेखक और गीतकार के रूप में फिल्म जगत में कार्य कर रहे हैं। आईपीआरएस के सदस्य गाजी मोइन फिल्म इंडस्ट्री में पीआरओ के तौर पर भी काम करते हैं। पिछले दस वर्षों से वह राजन कुमार के साथ भी जुड़े हुए हैं।ऐसे मे दिल्ली मे गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राजन कुमार सीधे मुम्बई पहुंचे और गाजी मोइन को इस सम्मान के लिए मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर एक्टर राजन कुमार अभिनेता अली खान, गायिका रेखा राव सहित कई हस्तियों से मिले। अली खान ने तो राजन कुमार की आंखें देखकर कहा कि आपकी आंखें मुझे जॉनी लिवर की आँखों की याद दिलाती हैं।
Leave a comment